देश की खबरें | कोविड-19 प्रोटोकाल के प्रभावी अमल के लिए दिल्ली हवाईअड्डा दूसरा सर्वाधिक सुरक्षित हवाई अड्डा:डीआईएएल
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली ,21 अक्टूबर दिल्ली हवाईअड्डा संचालक डीआईएएल ने बुधवार को कहा कि उसे कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकाल के प्रभावी क्रियान्वयन की खातिर वैश्विक स्तर पर दूसरे सर्वाधिक सुरक्षित हवाई अड्डे का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है।

सुरक्षित यात्रा अंक ‘सेफ ट्रैवल बैरोमीटर’ की पहल है, जिसने कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटाकॉल को अमल में लाने वाले दो सौ से ज्यादा हवाई अड्डों का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़े | COVID-19 की जांच के लिए IIT-खड़गपुर ने विकसित की एक घंटे के अंदर नतीजे देने वाली सस्ती जांच उपकरण.

डीआईएएल की ओर से जारी बयान के अनुसार,‘‘ सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे को पांच में से 4.7 अंक मिले वहीं दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे को पांच में से 4.6 अंक मिले और यह दूसरे स्थान पर रहा।’’

विज्ञप्ति के अनुसार,‘‘इसके अलावा, फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे और चेंगदू शुआंग्लियु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने भी दूसरा स्थान हासिल किया है, दोनों को पांच में से 4.6 अंक मिले।’’

यह भी पढ़े | कोरोना के पंजाब में आज 499 नए केस, 23 की मौत: 21 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) करता है।

विज्ञप्ति के अनुसार, दिल्ली हवाई अड्डा कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने में मदद के लिए उठाए गए विभिन्न सुरक्षा उपायों के कारण देश का सबसे सुरक्षित हवाई अड्डा बन गया है।

डीआईएएल के सीईओ विदेश कुमार ने कहा कि यह गर्व का क्षण है कि संकट के इस वक्त में डीआईएएल ने हवाई अड्डे में प्रभावी सुरक्षा कदम उठा कर दूसरा स्थान हासिल किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)