नयी दिल्ली, छह सितंबर: एयरलाइन इंडिगो ने बुधवार को कहा कि यात्रियों को जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ाने रद्द होने के बारे में सूचित कर दिया गया है.
इंडिगो की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘ नयी दिल्ली में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन 2023 के मद्देनजर इंडिगो आठ से 11 सितंबर 2023 के बीच दिल्ली से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बार की छूट की पेशकश कर रहा है.’’ यह भी पढ़ें: G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन के व्यापक इंतजाम पर बोले डॉ. एस जयशंकर- यह एक अलग सरकार, अलग युग है
कंपनी ने कहा,‘‘ ग्राहकों को पैसे वापस लेने के साथ ही उड़ानें पुनर्निर्धारित या रद्द करने का विकल्प दिया जा रहा है. यात्रियों को उड़ान रद्द होने और समय-सारणी में बदलाव के बारे में पहले से सूचित कर दिया गया है.’’
इसमें उन उड़ानों की संख्या की जानकारी नहीं दी गई, जिनके प्रभावित होने की आशंका है.
जी20 शिखर सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया जाएगा.