नयी दिल्ली, 15 अप्रैल दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने बुधवार को 10 नौकरशाहों को नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया जो लॉकडाउन के दौरान स्थानीय आयुक्तों के साथ समन्वय कर प्रवासियों की समस्याओं का समाधान करेंगे।
यह पहल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान मुंबई और सूरत में बड़ी संख्या में प्रवासी कामगारों के एकत्र होने की घटना के एक दिन बाद की गई है।
एक अधिकारी के मुताबिक, भारतीय प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्थानीय आयुक्तों के साथ समन्वय कर दिल्ली में प्रवासी कामगारों की समस्याओं जैसे खाना, निवास, आवश्यक सामग्री की आपूर्ति, वेतन का भुगतान और जीविकोपार्जन के अन्य मामलों का समाधान करेंगे।
देव ने नोडल अधिकारियों को उनके द्वारा किए गए कार्यों को लेकर हफ्ते में दो बार रिपोर्ट जमा करने को कहा है।
मुख्य सचिव ने जिन अधिकारियों को नोडल अधिकारी के तौर पर तैनात किया है वे हैं डीएन सिंह (उत्तर प्रदेश के लिए नोडल अधिकारी), अजीमुल हक (झारखंड), एसबी शशांक (बिहार) और अरुण मिश्रा (पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा) प्रमुख हैं।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,578 हो गई जिनमें 32 लोगों की मौत हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)