नयी दिल्ली, 15 सितंबर : कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने बृहस्पतिवार को कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्य) अगले पार्टी अध्यक्ष को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट तथा नये प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए अधिकृत करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इस पूरी प्रक्रिया का कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव पर कोई असर नहीं होगा. मिस्त्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कल प्रदेश निर्वाचन अधिकारियों (पीआरओ) की बैठक हुई थी, जिसमें तैयारियों का जायजा लिया गया था. सभी डेलीगेट को पहचान पत्र दिए जा रहे हैं. ये क़्यूआर कोड वाले पहचान पत्र हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं फिर से यह बात दोहरा रहा हूं कि जो लोग चुनाव लड़ना चाहते हैं वे हमारे यहां आकर पीसीसी डेलीगेट की सूची देख सकते हैं. वे लोग यह भी पता कर सकते हैं कि किन लोगों के पास ये पहचान पत्र हैं.’’ मिस्त्री ने बताया कि आने वाले दिनों में पीआरओ संबंधित राज्यों में डेलीगेट की बैठक बुलाएंगे और उसमें प्रस्ताव पारित कर नए कांग्रेस अध्यक्ष को इसके लिए अधिकृत किया जाएगा कि वह नए पीसीसी अध्यक्षों की नियुक्ति करें और एआईसीसी डेलीगेट को नामित करें. उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि इसका कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव पर कोई असर नहीं होगा. यह चुनाव स्वतंत्र प्रक्रिया है.’’
उन्होंने यह भी कहा कि पीसीसी डेलीगेट का चुनाव आमतौर पर सहमति से हुआ है तथा अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पारदर्शी है और आगे भी रहेगी. मिस्त्री के अनुसार, नये कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के बाद पार्टी का अधिवेशन बुलाया जाएगा और फिर कांग्रेस कार्य समिति के गठन और चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होगी. उन्होंने कहा कि पार्टी के संविधान के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में पार्टी के अलावा सीडब्ल्यूसी के 23 सदस्यों में से 12 का चुनाव होगा तथा शेष अध्यक्ष द्वारा नामित किए जाएंगे. मिस्त्री ने कहा कि अगर सीडब्ल्यूसी सदस्यों को लेकर सहमति बन जाती है तो ऐसी स्थिति में चुनाव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वालों को पीसीसी डेलीगेट की सूची उपलब्ध कराई जाएगी. कांग्रेस के संविधान के अनुसार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए कम से कम 10 पीसीसी डेलीगेट की बतौर प्रस्तावक जरूरत होती है.
हाल में कांग्रेस सांसदों शशि थरूर, मनीष तिवारी, प्रद्युत बारदोलोई, कार्ति चिदंबरम और अब्दुल खालिक ने मिस्त्री को पत्र लिखकर पीसीसी डेलीगेट की सूची उपलब्ध कराने का आग्रह किया था. इसके बाद मिस्त्री ने इन सांसदों से कहा था कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने को इच्छुक व्यक्ति 9,000 से अधिक डेलीगेट की सूची अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण कार्यालय में 20 सितंबर से देख सकेंगे. कांग्रेस की ओर से घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 22 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी होगी, 24 सितंबर से नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं. यदि एक से अधिक उम्मीदवार हुए तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा.