UEFA Euro 2024: गत यूरो चैंपियन इटली ने तुर्की से गोल रहित ड्रॉ खेला, पुर्तगाल ने फिनलैंड को हराया
इटली के खिलाफ मैच के दौरान तुर्की के डिफेंडर ओजान केबाक को गंभीर चोट लीग और उनके जर्मनी में होने वाले यूरो 2024 से बाहर होने की आशंका है.
इटली के खिलाफ मैच के दौरान तुर्की के डिफेंडर ओजान केबाक को गंभीर चोट लीग और उनके जर्मनी में होने वाले यूरो 2024 से बाहर होने की आशंका है. इटली को अपना दूसरा मैत्री मैच रविवार को बोस्निया-हर्जेगोविना के खिलाफ खेलना है जिसके बाद टीम यूरो 2024 में 15 जून को अल्बानिया के खिलाफ खिताब की रक्षा के अपने अभियान की शुरुआत करेगी. स्पेन और क्रोएशिया को भी ग्रुप बी में जगह मिली है. यह भी पढ़ें: Kylian Mbappe Join Real Madrid: रियल मैड्रिड में शामिल होने के बाद किलियन एमबाप्पे ने दी प्रतिक्रिया, बचपन के ‘आइडल’ क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ शेयर की तस्वीर
दूसरी तरफ स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना खेल रहे पुर्तगाल ने फिनलैंड को 4-2 से हराया. पुर्तगाल के कोच रॉबर्टो मार्टिनेज पहले ही कह चुके हैं कि रोनाल्डो फिनलैंड और क्रोएशिया के खिलाफ देश के दो मैत्री मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन्हें आराम दिया गया है.
वह आयरलैंड के खिलाफ अंतिम अभ्यास मैच के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं. फिनलैंड के खिलाफ पुर्तगाल के लिए ब्रूनो फर्नांडिज ने दो जबकि रूबेन डियाज और डिएगो जोटा ने एक-एक गोल किया.
फिनलैंड के लिए दोनों गोल तेमु पुकी ने दागे. ऑस्ट्रिया ने सर्बिया को 2-1 से हराया जबकि आयरलैंड ने हंगरी को इसी अंतर से हराकर उसके लगातार 14 मैच के अजेय अभियान को थाम दिया.
रोमानिया ने बुल्गारिया को गोल रहित बराबरी पर रोका जबकि स्विट्जरलैंड ने एस्टोनिया को 4-0 और स्लोवेनिया ने आर्मेनिया को 2-1 से हराया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)