नयी दिल्ली, 21 अप्रैल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को ‘डिफेंसकनेक्ट 2.0’ का उद्घाटन करेंगे, जो रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी नवाचार को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप,बड़ी कंपनियों और सशस्त्र बलों के कर्मियों को एक मंच पर लाने का एक दिवसीय कार्यक्रम है। रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
कार्यक्रम का आयोजन रक्षा उत्कृष्टता नवाचार-रक्षा नवाचार संगठन (आईडेक्स-डीआईओ) कर रहा है, जो रक्षा मंत्रालय के तहत कार्य करता है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘डिफेंसकनेक्ट आईडेक्स-डीआईओ से संबद्ध नवोन्मेषियों को अपनी क्षमता, उत्पाद और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियां उद्योग जगत के लक्षित कारोबारियों को प्रदर्शित करने का एक अनूठा अवसर उपलब्ध कराएगा।’’
बयान में कहा गया है कि स्टार्टअप निवेश प्राप्त करने के लिए इस अवसर का लाभ उठाएंगे। यह कार्यक्रम रक्षा क्षेत्र में भारत के प्रमुख उद्योगों से बड़ी संख्या में नवोन्मेषकों एवं निवेशकों को आकर्षित करेगा।
इसमें कहा गया है कि कार्यक्रम में उद्योग जगत के दिग्गज कारोबारियों के साथ सत्र आयोजित किये जाएंगे और विभिन्न घोषणाएं की जाएंगी।
बयान में कहा गया है, ‘‘कार्यक्रम स्टार्टअप, कॉरपोरेट और सैन्य प्रतिनिधियों को एक मंच उपलब्ध कराएगा, ताकि वे उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने वाले स्वदेशी नवाचार की पहचान करें।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)