देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 के मामलों में गिरावट, सामने आये 123 नए मामले

पुडुचेरी, सात जुलाई पुडुचेरी में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के123 नए मामले सामने आए । पिछले दिन की तुलना में उसके मामलों में गिरावट देखने को मिली है। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी।

इस केंद्र शासित प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 168 मामले मिले थे।

स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु ने स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा कि पिछले 24 घंटे में मिले 123 मामलों में से 86 अकेले पुडुचेरी के हैं जबकि कराईकल के 28 और यणम के नौ मामले हैं।

पुडुचेरी में इन नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,67,214 हो गयी। फिलहाल इस केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के 663 मरीज उपचाराधीन हैं।

श्रीरामुलु ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 89 मरीज़ों ने संक्रमण को मात दी, जिसके साथ ही अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके मरीज़ों की संख्या 1,64,589 तक पहुंच गयी है।

उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी मरीज़ की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 1962 पर स्थिर रही।

श्रीरामुलु ने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 5.22 प्रतिशत दर्ज की गयी, जबकि संक्रमणमुक्त होने की दर और मृत्यु दर क्रमश: 98.43 प्रतिशत और 1.17 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य विभाग अबतक कोविड-19 रोधी टीकों की 17,48,571 खुराक लगा चुका है जिनमें 9,72,496 पहली खुराक, 7,41,797 दूसरी खुराक एवं 34,278 बूस्टर खुराक हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)