चेन्नई, नौ अप्रैल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के संबंध में फैसला विशेषज्ञों की सलाह और कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखकर किया जाएगा।
तमिलनाडु में दर्जनों सरकारी समितियों के साथ परामर्श बैठक के बाद पलानीस्वामी ने चेताया कि संक्रमण के समुदाय के स्तर पर फैलने का डर है और प्रदेशवासियों से अपील की कि वे संक्रमण उन्मूलन के लिए उठाए गए कदमों का पालन करने में सहयोग करें।
सचिवालय में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर फैसला कई चीजों पर निर्भर करेगा।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘फैसला बीमारी की स्थिति को देखकर लिया जाएगा... यह संक्रामक है और मरीजों की संख्या अभी बढ़ रही है, फिलहाल 738 लोग संक्रमित हैं और इन चीजों पर भी ध्यान दिया जाएगा।’’
संक्रमण के मामलों में वृद्धि के संबंध में मुख्यमंत्री के बयान को लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘चिकित्सा विशेषज्ञों की 19 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, उनकी सलाह और कोविड-19 से निपटने के लिये सरकार द्वारा गठित 12 पैनलों से सलाह-मशविरा करने के बाद फैसला किया जाएगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)