विदेश की खबरें | अमेरिका के नेब्रास्का प्रांत में छह दिसंबर महात्मा गांधी स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

(तस्वीर सहित)

न्यूयॉर्क/सिएटल, सात दिसंबर अमेरिका के नेब्रास्का प्रांत में छह दिसंबर को महात्मा गांधी स्मृति दिवस घोषित किया गया और यहां के लिंकन शहर में स्थित सरकारी कार्यालय ‘स्टेट कैपिटल’ परिसर में उनकी आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया गया।

नेब्रास्का के गवर्नर जिम पिलेन ने शुक्रवार को ‘स्टेट कैपिटल’ परिसर स्थित अपने कार्यालय में महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया।

यह सिएटल में भारतीय वाणिज्य दूतावास के क्षेत्राधिकार में आने वाले नौ राज्यों में से किसी राज्य के ‘स्टेट कैपिटल’ परिसर में स्थापित गांधी की पहली आवक्ष प्रतिमा है।

वाणिज्य दूतावास द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि गर्वनर पिलेन ने छह दिसंबर को पूरे नेब्रास्का में ‘‘महात्मा गांधी स्मृति दिवस’’ के रूप में मनाए जाने की आधिकारिक घोषणा की।

घोषणा में कहा गया कि शांति, अहिंसा और न्याय के वैश्विक प्रतीक गांधी ने सत्य और मानवीय गरिमा के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता से दुनिया भर में अनेक लोगों और आंदोलनों को प्रेरणा दी है।

घोषणा में इस बात पर बल दिया गया कि यह प्रतिमा न केवल मानवता के लिए गांधी के योगदान के प्रति सम्मान को दर्शाती है, बल्कि नेब्रास्का के विविध समुदायों के बीच सांस्कृतिक समझ और एकता की भावना को भी बढ़ावा देती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)