ताजा खबरें | वामपंथी उग्रवाद के कारण होने वाली मौतों में 86 प्रतिशत की आयी कमी : सरकार

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर सरकार ने बुधवार को बताया कि वामपंथी उग्रवाद की घटनाओं में नागरिकों एवं सुरक्षा बलों के कर्मियों की मौत की संख्या में 86 प्रतिशत की कमी आयी है तथा यह संख्या 2010 में 1,005 के सर्वकालिक उच्च स्तर के बाद 2023 में 138 रह गयी।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2024 में 15 नवंबर तक इस तरह की मौतों में 2023 की समान अवधि की तुलना में 25 प्रतिशत की कमी आयी है।

राय ने कहा कि बेहतर हुए परिदृश्य के कारण वाम चरमपंथी हिंसा का फैलाव 2013 में दस राज्यों के 126 जिलों से घटकर अप्रैल 2024 तक मात्र 38 जिलों में रह गया।

उन्होंने बताया कि सरकार ने वाम चरमपंथ की समस्या से व्यापक रूप से निपटने के लिए 2015 में एक राष्ट्रीय नीति और कार्य योजना बनायी थी।

उन्होंने कहा कि इस नीति को दृढ़ता से लागू करने के परिणामस्वरूप वामपंथी उग्रवाद और उसके भौगोलिक विस्तार में निरंतर कमी आयी है।

मंत्री ने कहा कि वाम चरमपंथी हिंसा 2010 के उच्च स्तर की तुलना में 73 प्रतिशत कम हो गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)