Maharashtra Bhushan Awards Tragedy: महाराष्ट्र के पुरस्कार समारोह में लू लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हुई, कई लोगों का इलाज अभी भी जारी

नवी मुंबई में एक पुरस्कार समारोह में लू लगने के बाद इलाज करा रहे एक और मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रचंड गर्मी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 12 हो गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Death Representative (Photo Credit: PTI)

ठाणे (महाराष्ट्र), 17 अप्रैल: नवी मुंबई में एक पुरस्कार समारोह में लू लगने के बाद इलाज करा रहे एक और मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही प्रचंड गर्मी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 12 हो गई है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.देर रात कल्याण के 55 वर्षीय व्यक्ति की गंभीर हालत में मौत हो गई। वाशी के एक सरकारी अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि दो और लोग जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Maharashtra Heat Stroke: महाराष्ट्र सरकार का ऐलान, भूषण पुरस्कार समारोह में लू लगने से मरने वालों को 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

इससे पहले रविवार को, महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खारघर इलाके में ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार समारोह में कम से कम 11 लोगों की लू लगने से मौत हो गई थी. इस कार्यक्रम में लाखों लोग शामिल हुए थे. देर रात एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 12 हो गई है। मृतकों में आठ महिलाएं हैं.

मृतकों में 11 की पहचान ठाणे के विनायक हल्दनकर (55), तुलसीराम वांगड (58), मुंबई के महेश गायकर (42), पालघर निवासी स्वप्निल किनी (30), जयश्री पाटिल (54), रायगढ़ की वंदना पाटिल (62), मुंबई की मंजूषा बोमडे (51), सविता पवार (42), सोलापुर की कलावती व्याचल (46), ठाणे निवासी भीमा साल्वी (58) और पुष्पा गायकर (64) के रूप में हुई है। एक अन्य महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है.

नवी मुंबई पुलिस की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कार्यक्रम के दौरान जब बच्चे और महिलाएं पीने के पानी की तलाश में थे, तो खारघर के एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अपनी टीम के साथ उनके लिए पानी ले गए. विज्ञप्ति में कहा गया है कि तीन दिन से पुलिस कर्मियों को कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास तैनात किया गया था और वे चिलचिलाती धूप के बावजूद कार्यक्रम के बाद भी वहीं डटे रहे. नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंभे कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मैदान में थे. विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘कोई भगदड़ नहीं हुई.’’

विज्ञप्ति में कहा गया है कि अत्यधिक गर्मी के कारण कई महिलाएं बेहोश हो गईं और ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भीड़ के बीच मोटरसाइकिल पर बिठाकर चिकित्सा सहायता केंद्रों तक पहुंचाया और उनकी जान बचाई. इससे पहले रायगढ़ जिला सूचना अधिकारी ने कहा कि खारघर और उसके आसपास के पांच अस्पतालों में 44 लोगों को भर्ती कराया गया है. उनमें से 20 का अभी भी इलाज जारी है जबकि अन्य को छुट्टी दे दी गई है.

खारघर में 306 एकड़ में फैले मैदान में आयोजित कार्यक्रम में लाखों लोग आए थे. घटनास्थल के सबसे नजदीकी मौसम केंद्र ने अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था. महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने इस बात की जांच की मांग की है कि नवी मुंबई में दोपहर के समय जब तापमान बहुत अधिक होता है तो ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार समारोह का आयोजन कैसे किया गया.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने रविवार को कार्यक्रम में आध्यात्मिक नेता और समाज सुधारक अप्पासाहेब धर्माधिकारी को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया. धर्माधिकारी के वृक्षारोपण अभियान, रक्तदान और चिकित्सा शिविरों के साथ-साथ आदिवासी क्षेत्रों में नशामुक्ति कार्यों के कारण राज्य में बड़े पैमाने पर अनुयायी हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मौतों को ‘‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार दिया था और कहा था कि मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\