देश की खबरें | बिहार में कोरोना वायरस से 13 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 741 पहुंची
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पटना, चार सितंबर बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 13 और मरीजों की मौत हो जाने से कोविड-19 महामारी से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 741 पहुंच गई। वहीं राज्य में 1,978 नए मरीज सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 1.44 लाख से अधिक हो गई।

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर सर्वाधिक 1.50 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गयी।

यह भी पढ़े | Rajnath Singh to Meet Chinese Defence Minister Wei Fenghe in Moscow Tonight: राजनाथ सिंह और चीन के रक्षा मंत्री आज कर सकते हैं मुलाकात.

पिछले एक महीने में प्रतिदिन हो रही जांच की संख्या में तीन-गुना बढ़ोत्तरी हुई है।

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमित 1,435 मरीज इस दौरान ठीक हुए। अब तक कुल 1,26,411 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | कांग्रेस नेता Gourav Vallabh ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- RRB-NTPC व Group D की परीक्षाओं की तिथि की घोषणा अगले लोकसभा चुनाव के पूर्व होगी?.

बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के 16,981 मरीजों का इलाज चल रहा है।

राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर में मामूली गिरावट देखी गई और शुक्रवार को 87.70 प्रतिशत रही जो बृहस्पतिवार को 87.91 प्रतिशत थी।

राजधानी में पटना में राज्य में सर्वाधिक 258 नए मरीज, मुजफ्फरपुर में 134, अररिया में 117 और पूर्णिया में 91 मरीज सामने आए।

बिहार में अबतक कुल 37.21 लाख नमूनों की जांच हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)