गंगटोक, 18 अक्टूबर : सिक्किम में अचानक आयी बाढ़ के करीब दो सप्ताह बाद दो और शव मिलने से मंगलवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हो गयी जबकि 76 लोग अब भी लापता हैं.
चार अक्टूबर को बादल फटने के बाद तीस्ता नदी में अचानक आयी बाढ़ में राज्य में व्यापक पैमाने पर तबाही मची और करीब 88,000 लोग इससे प्रभावित हुए. सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसएसडीएमए) के अनुसार, ज्यादातर शव पाकयोंग में बरामद किए गए. यह भी पढ़ें : Mumbai Air Pollution: दिल्ली के बाद अब मुंबई की हवा भी हुई खराब, एयर क्वालिटी बेहद खराब श्रेणी में पहुंची; देखें क्या है हाल
जिले में मिले 26 शवों में से 15 नागरिकों के तथा 11 सैन्य कर्मियों के थे. एसएसडीएमए ने एक बुलेटिन में बताया कि चार शव मंगन, आठ गंगटोक और दो नामची में पाए गए.