विदेश की खबरें | वियतनाम में चक्रवात ‘यागी’ से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 233 हुई
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

वियतनाम के सरकारी प्रसारक ‘वीटीवी’ ने बताया कि उत्तरी लाओ काई प्रांत में मंगलवार को पहाड़ से बहते बाढ़ के पानी से लैंग नू गांव तबाह हो गया था और यहां रह रहे कई लोग बह गए थे, जिसके बाद बचवाकर्मियों ने यहां से 48 शव बरामद किए जबकि 39 लोग अब भी लापता हैं।

वियतनाम में अब भी 103 लोग लापता हैं तथा 800 से अधिक घायल हुए हैं।

तूफान ‘यागी’ दशकों में वियतनाम में आने वाला सबसे शक्तिशाली तूफान है। यह शनिवार को 149 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से तट से टकराया था।

लांग नू की सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे राहत-बचाव अभियान में मदद के वास्ते भारी उपकरण लाना असंभव हो गया है।

वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने बृहस्पतिवार को घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि लापता लोगों की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

चिन्ह ने कहा कि घटना से उनका परिवार दुखी है।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)