बीजिंग/जिशिशान, 20 दिसंबर चीन के उत्तर-पश्चिम में गांसु और किंघई प्रांतों के भूकंप प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत कार्य तेज कर दिए गए हैं, जहां बुधवार को मरने वालों की संख्या 134 तक पहुंच गई और 980 लोग घायल हैं।
कड़ाके की ठंड के बीच, बचावकर्मी उन लोगों को निकालने के लिए अथक प्रयास कर रहे है जो अब भी इमारतों के मलबे के नीचे फंसे हुए है।
अधिकारियों ने जिशिशान काउंटी में मीडिया को बताया कि सोमवार को आए 6.2 तीव्रता के भूकंप में गांसु प्रांत में 113 लोगों की मौत हो गई और 782 अन्य घायल हो गए।
स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि नौ साल में सबसे भीषण भूकंप ने पड़ोसी किंघई प्रांत में भी 21 लोगों की जान ले ली है, जबकि 31 लोग अभी भी लापता हैं और 198 अन्य घायल हुए हैं।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, कुल 14,939 मकान ढह गए और 2,07,204 घर क्षतिग्रस्त हो गए। गांसु में 37,162 घरों में रहने वाले 1,45,736 लोग प्रभावित हुए।
जीवित बचे लोगों की तलाश के लिए प्रांतीय सार्वजनिक सुरक्षा विभाग, अग्निशमन विभाग और सेना के 4,500 से अधिक बचावकर्मियों के साथ-साथ 820 से अधिक वाहनों को आपदा क्षेत्र में भेजा गया है। 20,457 घरों के कुल 87,076 लोगों को अस्थायी रूप से सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)