देश की खबरें | उप्र में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 245 हुई
जियो

लखनऊ, चार जून उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 245 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 15 मौतें हुई और संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है।

यह भी पढ़े | दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया के कर्मचारी की कोरोना से मौत, यूनिवर्सिटी 30 जून तक बंद.

बुलेटिन में बताया गया कि संक्रमण की वजह से 24 घंटे में मौतों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है।

प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 367 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9237 हो गई है।

यह भी पढ़े | उत्तराखंड में आज कोरोना के 8 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 1153 हुई : 4 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

प्रसाद ने बताया कि 5439 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है जबकि अभी 3,553 मरीजों का इलाज चल रहा है।

बुलेटिन में बताया गया कि सबसे अधिक 45 लोगों की मौत आगरा में हुई है। मेरठ में 32 लोग कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गवा चुके हैं। फिरोजाबाद और अलीगढ़ में 16-16 लोगों की जान गई है। कानपुर नगर में 13 लोगों ने संक्रमण से जान गंवाई है। मुरादाबाद में 10 लोग इस संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।

प्रसाद ने बताया कि बुधवार को 10,563 नमूनों की जांच की गई। जांच की क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है और संभवत: 15 जून तक यह 15,000 तक पहुंच जाएगी।

उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं ने 12,39,380 प्रवासी श्रमिकों और कामगारों का सर्वेक्षण किया। इनमें से 80,960 लोगों की जांच की गई और 2,583 संक्रमित मामले मिले।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)