COVID-19: कोविड के मृत मरीजों का सभी श्मशानों में किया जाएगा अंतिम संस्कार- कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग
कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों का अंतिम संस्कार सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक सभी श्मशानों में किया जाएगा.
बेंगलुरु, 12 जनवरी : कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों का अंतिम संस्कार सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक सभी श्मशानों में किया जाएगा.
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों के शवों का बेंगलुरु के कुछ श्मशानों द्वारा अंतिम संस्कार नहीं किये जाने के बाद बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा आयुक्त रणदीप डी ने इस संबंध में एक परिपत्र जारी किया. यह भी पढ़ें : COVID-19 Case: कोविड-19 के जेएन.1 उपस्वरूप के मामले 1000 के पार
रणदीप ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘ कर्नाटक में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिए विशेष केंद्र नहीं हैं. 11 जनवरी को जारी किये परिपत्र में यह कहा गया है कि ऐसे लोगों का अंतिम संस्कार सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक सभी श्मशानों में किया जाएगा तथा कोई भी श्मशान ऐसे शवों को स्वीकार करने से मना नहीं करेगा.’’