देश की खबरें | देहरानदून में सड़क किनारे पेड़ से लटका मिला शव

देहरादून, 22 जून देहरादून शहर में राजपुर रोड पर सड़क किनारे एक पेड़ से एक व्यक्ति का शव लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने रविवार को यहां बताया कि शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि ‘एयर फोर्स ऑफिसर्स मेस’ के पास एक व्यक्ति नग्न हालत में पेड़ से लटका हुआ है और उसके गले में गमछे का फंदा है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को पेड़ से नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि मृतक के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था जो अक्सर केवल गमछा पहन कर नग्नावस्था में ही सड़क पर घूमता रहता था।

उन्होंने बताया कि घटना से पूर्व भी एक शख्स ने रात्रि में उसे उस पेड़ के आसपास घूमते देखा था।

पुलिस ने बताया कि लोगों से पूछताछ व प्राथमिक जांच के आधार पर लगता है कि व्यक्ति ने अपने गमछे को पेड़ से बांधकर खुदकुशी की है।

हालांकि, पुलिस ने कहा कि घटना की सभी संभावित पहलुओं से विस्तृत जांच की जा रही है और मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)