डीसीएम श्रीराम ने पीएम केयर्स फंड में 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा की
जमात

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल डीसीएम श्रीराम ने बुधवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से निपटने के लिये सरकार के प्रयासों को समर्थन देते हुये 10 करोड़ रुपये पीएम केयर्स फंड में योगदान करेगी। इसके साथ ही उसने सामुदायिक सेवाओं और राज्य सरकारों के राहत कोष में भी पांच करोड़ रुपये देने का वादा किया है।

डीसीएम श्रीराम ने यहां जारी एक बयान में कहा है, ‘‘डीसीएम श्रीराम ने कोविड- 19 महामारी से लड़ने के लिये 15 करोड़ रुपये का आपात कोष बनाया है। इस कोष में से 10 करोड़ रुपये की राशि पीएम केयर्स फंड में दी जायेगी ताकि इस स्वास्थ्य आपातकालीन स्थिति में सरकार के स्तर पर किये जा रहे प्रयासों का समर्थन किया जा सके।’’

कंपनी ने कहा है कि शेष पाच करोड़ रुपये की राशि कंपनी द्वारा सामुदायिक स्तर पर किये जा रहे प्रयासों के लिये और साथ ही राज्य सरकारों के राहत कोषों में योगदान के लिये रखे गये हैं।

बयान में कहा गया है कि कंपनी के अधिकारियों और दूसरे कर्मचारियों ने भी अपने वेतन से मिलकर 82 लाख रुपये की राशि का योगदान किया है। इस राशि को पीएमकेयर्स फंड में पहुंचा दिया गया है।

कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रभाव के बीच हाथ साफ रखने के लिये सैनिटाइजर की मांग बढ़ती जा रही है। कंपनी ने अपनी उत्तर प्रदेश स्थित दो डिस्टलरीज में हैंड सैनिटाइजर का उत्पादन शुरू किया है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी राजस्थान के कोटा और गुजरात के भरूच स्थिति कारखानों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का उत्पादन शुरू किया है। यह संक्रमण नाशक है। ‘‘हमने राजस्थान, गुजरात और दिल्ली सरकार को करीब सात लाख लीटर हाइपोक्लोराइट अनुदान के रूप में उपलब्ध कराया है। जरूरत पड़ने पर हम राज्यों और संघ शासित प्रदेश को इसकी अतिरिक्त आपूर्ति के लिये प्रतिबद्ध हैं।’’

डीसीएम श्रीराम एक प्रमुख उद्योग समूह है। समूह चीनी, उर्वरक, बीज, क्लोर- विनायल- कैमिकल के क्षेत्र में कार्यरत है, उसका कुल कारोबार 7,771 करोड़ रुपये रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)