ICC WTC Final Day 4: डब्ल्यूटीसी फाइनल का चौथा दिन भी बारिश की भेंट चढ़ा, मैच ड्रा होने की बढ़ी संभावना
द रोज बाउल स्टेडियम (Photo Credits: ICC)

साउथम्पटन, 21 जून: भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के चौथे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ जाने के कारण यह ऐतिहासिक मैच निराशाजनक ड्रा की तरफ बढ़ गया. इस महत्वपूर्ण मैच में यह दूसरा अवसर है जबकि बारिश के कारण पूरे दिन का खेल नहीं हो पाया. इससे पहले शुरुआती दिन भी बारिश में धुल गया था. हैंपशर बाउल में सुबह से ही मौसम में सुधार नहीं हो रहा था और ऐसे में अंपायरों ने लगभग साढ़े चार घंटे तक इंतजार करने के बाद दिन का खेल समाप्त करने का निर्णय किया. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 30 मिनट) पर शुरू होना था.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा, ‘‘डब्ल्यूटीसी फाइनल के चौथे दिन का खेल लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया.’’ लगातार बारिश के बावजूद कई दर्शक आखिर तक स्टेडियम में मौजूद थे लेकिन उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट किया, ‘‘हम अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त करते हैं जो आये और जिन्होंने उत्साह बनाये रखा. अब कल मिलते हैं.’’

यह भी पढ़ें- ICC WTC Final 2021: फाइनल मुकाबले में जोरदार वापसी करेगी टीम इंडिया, इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने भरी हुंकार

भारत ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 217 रन बनाये. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन बनाये हैं. बारिश के कारण दूसरे दिन भी केवल 64.4 ओवर का ही खेल हो पाया है. मैच में चार दिनों में 360 ओवर किये जाने थे लेकिन अब तक केवल 141.1 ओवर का ही खेल हो पाया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)