लंदन, 18 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साउथेम्प्टन (Southampton) में खेले रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले के चौथे दिन का खेल बारिश की वजह से अबतक शुरू नहीं हो सका है. क्रिकेट फैंस को दोबारा बेसब्री से खेल के शुरू होने का इंतजार है. इससे पहले भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले में तीसरे दिन महज 217 रनों पर ढेर हो गई. वहीं किवी टीम ने अपनी पहली पारी की शुरुआत करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं. टीम के लिए कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) 37 गेंद में एक चौका की मदद से 12 और मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) बिना खाता खोले नाबाद हैं.
भारतीय गेंदबाज तीसरे दिन किवी बल्लेबाजों के सामने जुझते हुए नजर आए. टीम इंडिया की इस संघर्षपूर्ण गेंदबाजी के बीच देश के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना विचार रखा है. भारतीय स्पिनर को विश्वास है कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जोरदार वापसी करेगी.
यह भी पढ़ें- PSL: पाकिस्तान सुपर लीग में टीम खरीदना चाहते हैं Shoaib Akhtar, नाम रखेंगे Lahore Express
हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मैदान पर कल भारतीय टीम का दिन खराब था. अच्छी बात यह है कि दिन निकल चुका है. आज भारतीय टीम का समर्थन करता हूं कि वह तीनों सेशन अपने नाम करे. यह संभव है. ऐसा करो लड़कों.'
Team India had a bad day yesterday on the field.good thing is it’s past now..backing Team India to be at their best today to win all 3 sessions.. it is POSSIBLE.. do it boys @BCCI game on #ICCWTCFinal #INDvsNZ
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 21, 2021
बता दें कि डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले के तीसरे दिन किवी तेज गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने भी उम्दा प्रदर्शन किया. टीम के लिए उपकप्तान टॉम लाथम (Tom Latham) ने डेवोन कॉनवे (Devon Conway) के साथ पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 34.2 ओवर में 70 रन की बेहतरीन साझेदारी की.
फाइनल मुकाबले में लाथम ने जहां 104 गेंद में तीन चौके की मदद से 30 रन की छोटी मगर महत्वपूर्ण पारी खेली, वहीं डेवोन कॉनवे ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा. कॉनवे ने किवी टीम के लिए पहली पारी में 153 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके की मदद से 54 रन की आकर्षक अर्धशतकीय पारी खेली.