चंडीगढ़, 22 अप्रैल लॉकडाउन के कारण पंजाब की कंबाइन हार्वेस्टर मशीन के निर्माता देश के विभिन्न क्षेत्रों से मिले ऑर्डर को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
मजदूरों की कमी के कारण मार्च और अप्रैल में जब सीजन अपने शिखर पर होता है तब भी मशीन निर्माता कंपनियां अपनी पूरी क्षमता से उत्पादन नहीं कर पा रही हैं ।
मशीन निर्माताओं के अनुसार हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में लगभग चार हजार मशीनें बिकने का अनुमान था लेकिन मजदूरों की कमी के कारण उनकी उत्पादकता बड़े स्तर पर प्रभावित हुई है।
अखिल भारतीय कंबाइन उत्पादक संघ के महासचिव अमर सिंह ने कहा, “बिहार और उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूर अभी तक नहीं लौटे हैं।”
उन्होंने कहा कि इसके कारण उन्हें कुल कार्य क्षमता के दसवें हिस्से से ही काम चलाना पड़ रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)











QuickLY