देश की खबरें | चक्रवात: प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के कारण चेन्नई हवाईअड्डा बंद

चेन्नई, 30 नवंबर चेन्नई हवाईअड्डा प्रबंधन ने चक्रवात ‘फेंगल’ के कारण हुई बारिश और ‘प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों’ के कारण हवाईपट्टी और टैक्सीवे पर पानी भर जाने के बाद एक दिसंबर को तड़के चार बजे तक परिचालन निलंबित करने की शनिवार को घोषणा की।

हवाई अड्डे को बंद किए जाने के कारण 50 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे हजारों यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

चेन्नई में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दो रनवे और टैक्सीवे (विमानों का हवाईपट्टी पर आने का रास्ता) जलमग्न हो गए हैं, जिससे कम से कम 55 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गईं और 19 अन्य का मार्ग बदल दिया गया। इससे पहले दिन में जब हवाईअड्डा चालू था, तब कम से कम 12 विमानों ने देरी से उड़ान भरी।

चेन्नई हवाई अड्डा प्रबंधन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम स्थिति पर नजर रख रही है, ताकि मौसम की स्थिति में सुधार होने पर जल्द से जल्द परिचालन फिर से शुरू किया जा सके।

उसने कहा, “30 नवंबर 2024 को शाम 4.30 बजे एक वेबएक्स बैठक आयोजित की गई, जिसमें भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के सभी हितधारकों और अधिकारियों को शामिल किया गया था। बैठक के दौरान, आईएमडी ने ताजा जानकारी प्रदान करते हुए संकेत दिया कि चक्रवात के रात 8.30 बजे के आसपास दस्तक देने की उम्मीद है और मौजूदा मौसम परिस्थितियां देर रात 11.30 बजे तक जारी रहेंगी।”

पोस्ट के मुताबिक, “एएआई मुख्यालय के साथ परामर्श और हितधारकों की प्रतिक्रिया पर विचार करने के बाद नोटम (एयरमेन को नोटिस) के माध्यम से एक दिसंबर 2024 को तड़के चार बजे तक परिचालन बंद करने का निर्णय लिया गया है। हम यात्रियों को उनकी उड़ानों के संबंध में संबंधित विमानन कंपनियों से संपर्क करने की सलाह देते हैं।”

हैदराबाद में भी चेन्नई और तिरूपति से आने-जाने वाली कम से कम 20 उड़ानें रद्द कर दी गईं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)