साइबराबाद पुलिस ने IPL सट्टेबाजी के रैकेट का भंडाफोड़ किया, 10 सटोरिए हिरासत में
आईपीएल (Photo Credits Twitter)

हैदराबाद, 11 अप्रैल : तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के दस लोगों को 'इंडियन प्रीमियर लीग' (आईपीएल) 2023 क्रिकेट मैचों के दौरान 'ऑनलाइन सट्टा' लगाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. साइबराबाद पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

साइबराबाद के पुलिस आयुक्त एम स्टीफन रवींद्र ने पत्रकारों को बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार शाम शहर के बाचुपल्ली इलाके में स्थित एक घर पर छापा मारा और संगठित ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट के 10 सटोरियों को पकड़ा. यह भी पढ़ें : IT Unearth Bogus Funds: IT ने कर्नाटक में छापेमारी के दौरान 1,000 करोड़ रुपये के बोगस फंड का पता लगाया

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 66 लाख रुपये की नकदी समेत लगभग एक करोड़ रुपये का सामान जब्त किया. पुलिस ने बताया कि सट्टेबाजी का मुख्य आयोजक विजयवाड़ा निवासी पांडु फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.