Assam: असम में दो गुटों के बीच झड़प के बाद कर्फ्यू लगाया, छह गिरफ्तार

झा ने कर्फ्यू आदेश में कहा कि सेरिसपुर बाजार में तोड़फोड़ और हिंसा की घटना हुई और इलाके में ‘‘हिंसा की और घटनाएं होने की आशंका है.’’ कुछ निश्चित इलाकों में सभी सरकारी और निजी कार्यालयों, दुकानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और अन्य प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

Assam: असम में दो गुटों के बीच झड़प के बाद कर्फ्यू लगाया, छह गिरफ्तार
गिरफ्तार/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

हैलाकांडी: असम (Assam) के हैलाकांडी (Hailakandi) जिले में एक दुर्घटना (Accident) को लेकर दो गुटों के बीच झड़प के बाद सेरिसपुर चाय बागान (Serispur Tea Garden) और उसके आसपास के इलाकों में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया गया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. हैलाकांडी के जिलाधिकारी रोहन झा (Rohan Jha) ने बताया कि सोमवार रात को इलाके में हिंसा एवं तोड़फोड़ में कथित भूमिका को लेकर छह लोग गिरफ्तार (Arrest) किये गये हैं. असम विधानसभा में Assam Cattle Preservation Bill 2021 पास, मंदिर के 5 किमी के दायरे में नहीं बेच सकते बीफ

झा ने सेरिसपुर चाय बागान और आसपास के तीन गांवों नारायणपुर पार्ट-2, इटारकांडी पार्ट-1, और चंद्रपुर में ‘‘पूर्ण कर्फ्यू’’ लगा दिया जो सोमवार रात को 10 बजे से लागू हो गया. जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘स्थिति अभी शांतिपूर्ण है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. पुलिस एवं अर्धसैनिक बल इलाके में गश्त कर रहे हैं.’’

ऐसा बताया गया कि सोमवार को एक ऑटो और ई-रिक्शा के बीच टक्कर के बाद एक मंदिर के सामने झड़प हुई. एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा और उसने स्थिति नियंत्रण में की.

झा ने कर्फ्यू आदेश में कहा कि सेरिसपुर बाजार में तोड़फोड़ और हिंसा की घटना हुई और इलाके में ‘‘हिंसा की और घटनाएं होने की आशंका है.’’ कुछ निश्चित इलाकों में सभी सरकारी और निजी कार्यालयों, दुकानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और अन्य प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

कर्फ्यू के दौरान किसी भी तरह की आवाजाही, बैठक, सभा या रैलियों की मनाही है. आधिकारिक आदेश में कहा गया है, ‘‘स्थिति की तात्कालिक आवश्यकता के अनुसार यह आदेश पारित किया जाता है. यह सोमवार को रात दस बजे से लागू हो गया और अगले आदेश तक लागू रहेगा.’’ हैलाकांडी के जिला विकास आयुक्त राणाजीत कुमार लसकर ने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है और सोमवार रात के बाद से कोई नयी घटना नहीं हुई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Chhattisgarh: आवारा कुत्ते को बचाने के चक्कर में 17 साल के स्कूटी सवार की मौत, देखें दिल दहला देनेवाला वीडियो

कार्डियोलॉजिस्ट से भी ज्यादा सटीक एआई टूल 'इकोनेक्स्ट', कम लागत में बताएगा दिल का हाल

Nashik Road Accident: महाराष्ट्र नासिक में कार और बाइक की टक्कर में 7 लोगों की मौत, दो घायल

Digital Arrest Scam: बेंगलुरु में डिजिटल अरेस्ट में 11 लाख गंवाकर शख्स ने की आत्महत्या, ऐसे बचें ठगों के जाल से

\