पैट कमिंस ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई के लिये 50,000 डॉलर दान में दिये
पैट कमिंस (Photo Credits Instagram)

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल : कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने सोमवार को भारत में कोविड-19 मामलों से भरे अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति के लिये ‘पीएम केयर्स फंड’ में 50,000 डॉलर दान देने की घोषणा की. कमिंस ने साथ ही कहा कि उन्हें सलाह दी गयी है कि भारत सरकार इंडियन प्रीमियर लीग जारी रखने का समर्थन करती है और मानती है इस मुश्किल समय में यह ‘कुछ घंटे का आनंद’ मुहैया कराती है.

अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बयान में उन्होंने यह घोषणा की और अन्य शीर्ष खिलाड़ियों से भी ऐसा करने का अनुरोध किया क्योंकि देश कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है. उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘‘यहां इस पर काफी चर्चा हो रही है कि क्या इंडियन प्रीमियर लीग का जारी रहना उचित है जबकि कोविड-19 संक्रमण की दर काफी ज्यादा बनी हुई है. ’’ यह भी पढ़ें : Corona Vaccination: देश में अबतक 14.19 करोड़ लोगों को लगा कोरोना का टीका- स्वास्थ्य मंत्रालय

कमिंस ने इस बयान में कहा, ‘‘मुझे सलाह दी गयी है कि भारत सरकार समझती है कि इंडियन प्रीमियर लीग खेलने से लॉकडाउन में रह रहे लोगों को प्रत्येक दिन कुछ घंटे का आनंद और राहत मिलती है जबकि देश मुश्किल समय से गुजर रहा है. ’’देश में सोमवार को 3.53 लाख मामले दर्ज किये गये दो पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से दुनिया भर में सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा, ‘‘इतने सारे लोगों के इस समय बीमार होने से मुझे काफी दुख है. ’’