देश की खबरें | सीआरपीएफ अधिकारी ने सर्विस रायफल से गोली मारकर खुदकुशी की
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

सुकमा, 16 सितंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सहायक उप निरीक्षक ने अपनी सर्विस रायफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले के गादीरास थाना परिसर में सीआरपीएफ के दूसरी बटालियन के सहायक उप निरीक्षक के शिवानंद (49) ने अपनी सर्विस रायफल एके 47 से खुद को गोली मार ली है।

यह भी पढ़े | Monsoon Session: केंद्र सरकार मानसून सत्र के लोकसभा में पारित करेगी बैकिंग विनियमन विधेयक.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि थाना परिसर स्थित बैरक में सीआरपीएफ के जवानों को आज सुबह अचानक गोली चलने की आवाज आई। इसके बाद वे शिवानंद के बैरक की ओर भागे। वहां उन्होंने शिवानंद को मृत पाया।

अधिकारियों ने बताया कि शिवानंद कर्नाटक के निवासी थे। उन्होंने कहा कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

यह भी पढ़े | RBI गवर्नर शक्तिकांत दास बोले ‘धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही हैं देश की अर्थव्यवस्था’.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा घटना की जानकारी शिवानंद के परिजनों को दे दी गई है।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के जिलों में नक्सल विरोधी अभियान में सीआरपीएफ को तैनात किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)