जरुरी जानकारी | क्रॉम्प्टन ग्रीव्स का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 27 प्रतिशत बढ़कर 128 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 14 नवंबर क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 26.9 प्रतिशत बढ़कर 128.07 करोड़ रुपये रहा है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 100.87 करोड़ रुपये था।

क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (सीजीसीईएल) ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 6.4 प्रतिशत बढ़कर 1,896.01 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,782.27 करोड़ रुपये रही थी।

सितंबर तिमाही में सीजीसीईएल का कुल खर्च 4.9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,742.79 करोड़ रुपये हो गया। समीक्षाधीन तिमाही में सीजीसीईएल की कुल एकीकृत आय 6.47 प्रतिशत बढ़कर 1,913.53 करोड़ रुपये रही।

र तिमाही में सीजीसीईएल की इलेक्ट्रिक उपभोक्ता टिकाऊ खंड से आमदनी 12.5 प्रतिशत बढ़कर 1,392.7 करोड़ रुपये रही।

इसी तरह, इसके प्रकाश वाले उत्पाद कारोबार से आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 253.13 करोड़ रुपये रही।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)