नयी दिल्ली, 15 मार्च दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका में गोलीबारी के बाद पुलिस ने बांग्लादेशी मूल के एक खतरनाक अपराधी और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम ने शुक्रवार तड़के धूल सिरस गांव के पास एक स्थान से गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों में से मिराज उर्फ मेहराज (35) के पैर में गोली लगी है। मेहराज के साथी की पहचान शाहिद (40) के तौर पर की गई है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश के मूल निवासी मिराज ने अशोक विहार इलाके में एक घर में डकैती भी की थी। उन्होंने बताया कि वह मई 2023 में परिवार के सदस्यों को बंदूक दिखाकर दो करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण लेकर फरार हो गया था।
उन्होंने बताया कि ‘‘मिराज पहले डकैती और शस्त्र अधिनियम के पांच मामलों में संलिप्त था।’’ उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों 13 मार्च को पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में इसी तरह की डकैती में शामिल थे, जहां उन्होंने एक घर में घुसकर परिवार के सदस्यों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और पांच लाख रुपये की नकदी, महंगी घड़ियां और लाखों के आभूषण लूट कर फरार हो गए।
अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) संजय भाटिया ने बताया कि मिराज और उसके साथी किसी घर को निशाना बनाने से पहले इलाके की रेकी करते थे।
भाटिया ने बताया, ‘‘वे अक्सर तड़के घर में घुसते थे जब परिवार के सदस्य गहरी नींद में सो रहे होते थे।’’ उन्होंने बताया कि अन्य मामलों में संलिप्तता का पता लगाने के लिए मिराज से पूछताछ की जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि मिराज का सहयोगी शाहिद पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और उसका भी आपराधिक रिकॉर्ड है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) सतीश कुमार ने कहा कि मिराज पिछले कई साल से भारत में रह रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘ वह एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा करता था और डकैती एवं लूटपाट करता था। उसके सहयोगियों को भी उसके ठिकाने की सही जानकारी नहीं होती थी क्योंकि वह कभी भी मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करता था।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)