देश की खबरें | उत्तर प्रदेश की तरह राजस्‍थान में भी अपराध चरम पर : मायावती
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 11 अक्‍टूबर बहुजन समाज पार्टी की अध्‍यक्ष और उत्‍तर प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने अपराध के मामलों को लेकर रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के साथ-साथ राजस्‍थान सरकार पर हमला बोला।

मायावती ने रविवार सुबह सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश की तरह राजस्‍थान प्रदेश में भी कांग्रेसी राज में हर प्रकार के अपराध खासकर निर्दोषों की हत्‍या, दलित एवं महिलाओं का उत्‍पीड़न आदि चरम सीमा पर है।''

यह भी पढ़े | गोंडा के इटिया ठोक के एक गांव में पुजारी को मारी गई गोली, 4 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज: 11 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मायावती ने कहा, ‘‘अर्थात यहां भी कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है। अति शर्मनाक व अति चिंताजनक।''

उन्‍होंने कहा, ''लेकिन यहां (राजस्थान में) कांग्रेसी नेता अपनी सरकार पर शिंकजा कसने की बजाय खामोश हैं।’’

यह भी पढ़े | Hathras Gangrape Case: हाथरस पीड़िता का परिवार सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगा पेश.

मायावती ने कहा कि इससे लगता है कि उत्तर प्रदेश में अभी तक उनका (कांग्रेस नेताओं का) पीड़ितों से मिलना केवल वोट की राजनीति है और कुछ भी नहीं।

बसपा प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी की सलाह है कि ‘‘जनता ऐसी नाटकबाजियों से सतर्क रहे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)