देश की खबरें | अपराध शाखा ने 28 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में पूरक आरोपपत्र दाखिल किया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जम्मू, 15 सितंबर जम्मू-कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने करीब नौ साल पहले एक वित्त कंपनी के जरिए लोगों से 28 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है। जांच एजेंसी के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू के चन्नी हिम्मत इलाके के रहने वाला एस गुरदीप सिंह हत्या और हत्या का प्रयास के दो अलग-अलग आरोपों का भी सामना कर रहा है।

यह भी पढ़े | SOC मीटिंग में पाकिस्तान ने की नपाक हरकत, NSA अजीत डोभाल ने छोड़ी मीटिंग.

करीब आठ साल तक फरार रहने के बाद पिछले महीने सिंह को पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किया गया था।

प्रवक्ता ने कहा कि अप्रैल 2011 में अपनी कंपनी के जरिए आम लोगों की मेहनत की गाढ़ी कमाई हड़पने के मुख्य आरोपी के खिलाफ सोमवार को जम्मू के द्वितीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की अदालत में पूरक आरोपपत्र दाखिल किया गया।

यह भी पढ़े | Kerala: केरल के सीएम पिनरई विजयन का बड़ा आरोप, कहा- कुछ राजनीतिक पार्टियां कोरोना के मामले बढ़ानें में जुटी हैं.

उन्होंने कहा कि आरोपी ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर साजिश रची और कंपनी का पैसा अपने खाते में जमा करके इसका उपयोग निजी संपत्तियों की खरीद में किया।

प्रवक्ता ने बताया कि गांधी नगर पुलिस थाने में जोगिन्दर सिंह द्वारा एक शिकायत दर्ज करायी गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वित्त कंपनी ने जम्मू, कठुआ, सांबा, पुंछ, बारामुला और श्रीनगर के करीब 100 लोगों का जमा किया गया पैसा हड़प लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)