रांची, 30 नवंबर भाकपा (माले)-लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी झारखंड में नवगठित हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री पद नहीं मांगेगी।
उन्होंने कहा कि भाकपा (माले)-लिबरेशन सोरेन सरकार को उसके हर सही कदम और चुनाव अभियान के दौरान लोगों को दी गई गारंटी को पूरा करने में पूरा समर्थन देगी।
भट्टाचार्य ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी पार्टी मंत्रिमंडल में मंत्री पद के लिए कोई दबाव नहीं डालेगी। हमारे पास सिर्फ दो विधायक हैं। इसलिए हमें नहीं लगता कि हम ऐसी जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं। जब हमारे पास आठ से दस विधायक हो जाएंगे, तब हम जिम्मेदारी लेंगे।’’
हाल में संपन्न झारखंड विधानसभा चुनाव में भाकपा (माले)-लिबरेशन ने ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत चार सीट पर चुनाव लड़ा था और दो सीट जीतने में सफल रही।
भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘हम सरकार के हर सही कदम और चुनावी गारंटी को पूरा करने के लिए अपना पूरा समर्थन देंगे। सरकार एक मोर्चा है, जबकि संघर्ष दूसरा मोर्चा है। भाकपा (माले)-लिबरेशन झूठ, नफरत और कॉरपोरेट लूट के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी। हम समाज को एकजुट करने का काम करेंगे।’’
मंत्री पद के प्रस्ताव पर भट्टाचार्य ने कहा कि उनकी जानकारी में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को यहां एक भव्य समारोह में झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद पदभार ग्रहण किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)