देश की खबरें | भाकपा और स्थानीय लोगों ने स्कूल फिर से शुरू करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया

छत्रपति संभाजीनगर, 12 जुलाई महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और स्थानीय लोगों ने नगर निगम के एक स्कूल को फिर से शुरू करने की मांग करते हुए शुक्रवार को प्रदर्शन किया।

तीन वर्ष पहले स्कूल की छत गिर गयी थी, जिसके बाद से इसे बंद कर दिया गया।

कई बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि मुख्यमंत्री माझी लाडली बहन योजना के तहत महिलाओं को वित्तीय सहायता देने के बजाय राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह स्कूल फिर से शुरू हो। भाकपा सदस्यों और स्थानीय लोगों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों में शामिल स्थानीय निवासी अभय टकसाल ने कहा, “शहर के खोकड़पुरा इलाके में नगर निगम के एक स्कूल की छत गिर गयी थी, जिसके बाद पिछले तीन वर्ष से यह बंद है। इस स्कूल का पुनर्निर्माण किया जाना चाहिए और यहां सीबीएसई द्वारा संचालित स्कूल शुरू किया जाना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राज्य की महिलाओं को अपनी ‘लाडली बहन’ कहते हैं। उनकी बहनें अपने बच्चों के लिए स्कूल की मांग कर रही हैं। हमें वह नहीं मिलता जो हम मांगते हैं, जबकि सरकार हमें वह देती है जिसकी हमें जरूरत नहीं है।”

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को लाडली बहन योजना के 1,500 रुपये नहीं चाहिए। अपनी उन बहनों के पैसे बचाइए, जो निजी विद्यालयों में लाखों रुपये खर्च कर रही हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)