असम में कोविड-19 से 75 और नगालैंड में 12 लोगों की मौत
असम में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के कारण 75 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,984 तक पहुंच गई, जबकि 5,468 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,15,554 हो गए.
गुवाहाटी, 14 मई : असम में बृहस्पतिवार को कोविड-19 (COVID-19) के कारण 75 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,984 तक पहुंच गई, जबकि 5,468 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,15,554 हो गए. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही टीकों की आपूर्ति बढ़ाएगी और राज्य में प्रतिदिन एक लाख लोगों को टीका लगाया जा सकता है.
एनएचएम ने एक बुलेटिन में कहा कि वर्तमान में, राज्य में कुल 42,144 मरीजों का इलाज चल रहा है. दिन में 4,219 रोगियों के बीमारी से उबरने के बाद राज्य में अब तक इस बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,70,079 हो गई. इस बीच, नगालैंड में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से 12 और लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 366 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17,000 से अधिक हो गए. यह भी पढ़ें : Delhi: इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, 250 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 5 अरेस्ट
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 12 मौतों के साथ, राज्य में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 177 हो गया. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 17,256 हो गए हैं. राज्य में कुल 12,968 मरीज ठीक हुए हैं और वर्तमान में राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,551 है.