सितंबर के मध्य में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के कारण संक्रमण के सर्वाधिक मामले आए थे लेकिन उसके बाद से मामलों में कमी आ रही है. अमेरिका में हर दिन औसतन 73,000 मामले आ रहे हैं जो 13 सितंबर को आए 1,73,000 मामलों से कम हैं और अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के मरीजों की संख्या सितंबर के बाद से आधी रह गयी है. अगर संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज होती रही तो फ्लोरिडा में मियामी-डेड काउंटी में मास्क संबंधी आदेश में अक्टूबर के अंत तक छूट दी जा सकती है. नजदीक की ब्रोवार्ड काउंटी मंगलवार को इसमें छूट देने पर चर्चा करेगी.
अटलांटा में एक अधिकारी ने कहा कि वह स्कूलों में मास्क पहनने की आवश्यकता में छूट देने पर विचार करेंगे. मैसाच्युसेट्स के बोस्टन में एक हाई स्कूल पहला स्कूल बन गया है जहां टीकाकरण के बाद मास्क पहनने को वैकल्पिक बनाया गया है. स्कूल के अधिकारियों ने टीके की खुराक ले चुके छात्रों और स्टाफ को एक नवंबर से तीन हफ्ते की परीक्षण अवधि के लिए बिना मास्क के आने की अनुमति दी है. यह भी पढ़ें : COVID-19 Update: देश में कोविड-19 के पिछले 238 दिन में सबसे कम 12,428 दैनिक मामले आए सामने
इसके बावजूद कुछ चिंताजनक संकेत मिल रह हैं जिनमें ठंड का करीब आता मौसम शामिल है जिससे लोग अपने घरों में सिमट जाएंगे और संक्रमण आसानी से फैल सकेगा. अमेरिका में मास्क पहनने की अनिवार्यता में छूट के साथ ही यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के प्रभावशाली कोविड-19 पूर्वानुमान मॉडल ने नवंबर में संक्रमण बढ़ने और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है.