तिरुवनंतपुरम: ऐसे में जब कोविड-19 (COVID-19) महामारी से केरल की अर्थव्यवस्था गंभीर रूप से प्रभावित हुई है, राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने बृहस्पतिवार को संकट से निपटने के लिए बैंकों को सहयोग बढ़ाने के लिए कहा. Kerala Corona Update: केरल में आज 13 हजार 956 कोरोना के नए मामले हुए दर्ज, 81 लोगों की गई जान
यहां स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) की बैठक को संबोधित करते हुए विजयन ने बैंकों से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के सामने आने वाले मुद्दों को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के संज्ञान में लाने का आग्रह किया.
उन्होंने यह बात कोविड-19 महामारी के कारण राज्य के असंगठित क्षेत्र के सामने आ रहे गंभीर संकट का जिक्र करते हुए कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल मई में आरबीआई द्वारा घोषित पैकेज केवल 25 करोड़ रुपये से कम के कर्जदारों और 31 मार्च को गैर-एनपीए खातों के लिए छूट प्रदान करता है.