विदेश की खबरें | कोविड-19: ब्रिटेन में विपक्ष नेता सर केर परिजन के संक्रमित पाए जाने के बाद पृथक-वास में गए

लंदन, 21 जुलाई ब्रिटेन में विपक्ष के नेता लेबर पार्टी के सर केर स्टार्मर अपने बच्चों में से एक के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद पृथक-वास में चले गए हैं। लेबर पार्टी के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।

स्टार्मर के बच्चों में से एक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि दोपहर के वक्त हुई। उस वक्त स्टार्मर हाउस ऑफ कॉमन्स में प्रधानमंत्री के सवालों से जुड़े साप्ताहिक सत्र में भाग ले रहे थे। हालांकि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन स्वयं चेकर्स काउंटी स्थित आवास में पृथक-वास में हैं क्योंकि ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद पिछले हफ्ते संक्रमित पाए गए थे।

स्टार्मर के कार्यालय की ओर से कहा गया कि उनकी नियमित जांच होती है और बुधवार को भी वह संक्रमित नहीं पाए गए थे लेकिन अब वह परिवार समेत पृथक-वास में रहेंगे।

महामारी का प्रकोप शुरू होने के बाद से यह चौथी बार है जब सर केर को संक्रमित के संपर्क में आने के बाद पृथक-वास में जाना पड़ा है।

अब ब्रिटेन में, प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता, चांसलर ऋषि सुनाक और स्वास्थ्य मंत्री पृथक-वास में हैं। देश में संक्रमण दर भी लगातार बढ़ रही है।

मंगलवार को, ब्रिटेन में कोविड-19 के 46,558 नए मामले सामने आए तथा 96 संक्रमितों की मौत हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)