COVID-19: सभी दलों, एनजीओ, नागरिक समाज समूहों से मुलाकात करेंगे मिजोरम के मुख्यमंत्री
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने राज्य में कोविड-19 संबंधी स्थिति पर चर्चा करने के लिए दो जुलाई को सभी राजनीतिक दलों, नागरिक समाज समूहों, छात्र संगठनों, चिकित्सक संघों और गिरजाघर निकाय की बैठक बुलाई है.
आइजोल, 29 जून : मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा (Chief Minister Zoramthanga) ने राज्य में कोविड-19 संबंधी स्थिति पर चर्चा करने के लिए दो जुलाई को सभी राजनीतिक दलों, नागरिक समाज समूहों, छात्र संगठनों, चिकित्सक संघों और गिरजाघर निकाय की बैठक बुलाई है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि बैठक पूर्वाह्न 11 बजे आइजोल के विधानसभा सम्मेलन कक्ष में होगी.
एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘आइजोल में 24 जून को सेंट्रल यंग मिजो एसोसिएशन (सीवाईएमए) द्वारा बुलाई गई सभी राजनीतिक दलों, गैर सरकारी संगठनों और गिरजाघरों की संयुक्त बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई है.’’ अधिसूचना में बताया गया कि विधानसभा अध्यक्ष, स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री बैठक में उपस्थित होंगे. यह भी पढ़ें : COVID-19: देश में कोविड-19 के 37,566 नए मामले, 907 और लोगों की मौत
बैठक में मुख्य सचिव सहित वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी शामिल होंगे. इसमें ‘ऑल मिजोरम विलेज काउंसिल एसोसिएशन’ और ‘आइजोल सिटी लोकल काउंसिल एसोसिएशन’ के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. मिजोरम कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहा है और लगभग 70 दिनों से लागू लॉकडाउन के बावजूद संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं.