बुधवार को 757 लोगों की मौत होने की खबर थी।
प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने लोगों से आग्रह किया कि वे कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखें।
स्पेन इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है।
इस बीच ऐसी अटकलें बढ़ती जा रही हैं कि अधिकारी मृतकों की संख्या के बारे में वास्तविक जानकारी नहीं दे रहे हैं।
मैड्रिड क्षेत्र के अधिकारियों ने बुधवार को स्वीकार किया था कि वृद्धाश्रमों में मृतकों की संख्या पांच गुना अधिक हो सकती है। अधिकारियों ने 3,500 ऐसे लोगों की मौत को इस आंकड़े में शामिल नहीं किया है, जिनमें संक्रमण की जांच नहीं हुई थी।
इस बीच, संक्रमण के नए मामलों में भी बृहस्पतिवार को कमी दर्ज की गयी और कुल संख्या 1,52,446 हो गयी। 50,000 से अधिक लोग ठीक भी हुए।
स्पेन के अधिकारियों ने नागरिकों से कहा है कि वे नियमों का सख्ती से पालन करते रहें।
प्रधानमंत्री सांचेज ने बृहस्पतिवार को संसद में कहा, ‘‘महामारी की जो आग लगी थी उस पर काबू पाने लगे हैं। लेकिन हमें सतर्क रहना होगा।’’
स्पेन में 14 मार्च से सख्त लॉकडाउन है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)