![COVID-19: गणतंत्र दिवस पर असम में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य आयोजनों पर रोक COVID-19: गणतंत्र दिवस पर असम में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य आयोजनों पर रोक](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/01/flag-1-380x214.jpg)
गुवाहाटी, 22 जनवरी : असम सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर, गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य में सभी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पुरस्कार वितरण समारोह और स्कूली बच्चों के भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
इस संबंध में शुक्रवार को जारी आदेश में मुख्य सचिव जिष्णु बरुआ ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, सम्मानित अतिथि का भाषण होगा और परेड होगी. उन्होंने कहा, “अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण इत्यादि आयोजित नहीं होंगे. यह भी पढ़ें : COVID-19: गुजरात में 21 हजार से अधिक नए मामले दर्ज; 17 और शहरों में रात का कर्फ्यू लागू
राज्य में महामारी की स्थिति के मद्देनजर, गणतंत्र दिवस के अवसर पर और उससे पहले के कार्यक्रम नहीं होंगे.” असम आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि स्कूली बच्चे मार्च पास्ट या परेड में शामिल नहीं होंगे.