मुंबई, चार मार्च महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 525 नए मामले सामने आए और संक्रमण से नौ मरीजों की मौत हो गई। वहीं, गुजरात में कोविड-19 के 96 और जम्मू-कश्मीर में 33 मरीज मिले। राज्यों के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामलों में ओमीक्रोन स्वरूप के 206 मामले शामिल हैं और ये सभी मामले पुणे शहर से सामने आए। बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र में संक्रमण के 467 नए मामले आए थे और 12 मरीजों की मौत हुई थी।
राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 78,67,916 पर पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 1,43,727 हो गयी है। महाराष्ट्र में अभी 4,476 मरीज कोरोना वायरस का इलाज करा रहे हैं। साथ ही बृहस्पतिवार शाम से लेकर अब तक 992 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
पुणे में इस महामारी से तीन लोगों की, नासिक और अकोला में दो-दो तथा लातूर और मुंबई में एक-एक मरीज की मौत हुई।
वहीं, गुजरात में शुक्रवार को संक्रमण के 96 नए मरीज आने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 12,23,130 पर पहुंच गयी है जबकि मृतकों की संख्या 10,934 पर बनी हुई है।
राज्य में पिछले 24 घंटे में 237 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 1,109 मरीज इस बीमारी का इलाज करा रहे हैं।
इस बीच, जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को 33 और लोगों के संक्रमित पाए जाने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 4,53,167 पर पहुंच गयी जबकि एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 4,749 पर पहुंच गयी है।
अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में से 15 जम्मू मंडल और 18 कश्मीर मंडल से सामने आए। केंद्र शासित प्रदेश में अभी 412 मरीज कोरोना वायरस के उपचाराधीन हैं।
उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 51 मामले आए। गत शाम से अभी तक इसका कोई नया मामला नहीं आया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)