देश की खबरें | कोविड-19: मुंबई में 283 मामले सामने आए, पांच मौतें हुईं

मुंबई, 18 अगस्त मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 283 नए मामले सामने आए और पांच लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां संक्रमितों की संख्या 7,40,007 हो गई और मृतकों की संख्या 15,930 हो गई। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शहर में मामलों के दोगुने होने की औसत दर बढ़कर 2,057 दिन हो गई है।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में, महानगर में 2,686 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन मरीज हैं।

लगातार दो दिन कोविड-19 के 200 से कम मामले आने के बाद महानगर में बुधवार को दैनिक संक्रमण की संख्या के साथ-साथ मौत के मामलों में मामूली वृद्धि हुई, जबकि मंगलवार को 198 मामले आए और दो मौतें हुईं, जो 9 मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

अधिकारी ने बताया कि विशेष रूप से, यह लगातार पांचवां दिन है जब शहर में झुग्गी-झोपड़ी और चॉल में कोई निरूद्ध क्षेत्र नहीं है, जबकि सील की गई इमारतों की संख्या 24 है।

पिछले 24 घंटों में की गई 38,703 जांच के साथ, मुंबई में अब तक हुई कुल जांच की संख्या बढ़कर 87,45,957 तक पहुंच गई।

शहर में 297 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ ही ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 7,18,955 हो गई है। मरीजों के ठीक होने की औसत दर 97 प्रतिशत है।

इस साल, मुंबई में चार अप्रैल, 2021 को सबसे अधिक 11,163 दैनिक मामले आए थे, जबकि सबसे अधिक 90 मौतें एक मई, 2021 को हुई थीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)