देश की खबरें | अदालत ने हत्या के प्रयास के मामले में कुख्यात अपराधी और उसके साथियों को दोषी ठहराया

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर दिल्ली की एक अदालत ने 2012 में हत्या के प्रयास और दंगा भड़काने के एक मामले में एक कुख्यात अपराधी और उसके चार साथियों को दोषी करार दिया है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शिवली शर्मा ने सलमान त्यागी और उसके साथियों के खिलाफ हरि नगर थाने में दर्ज एक मामले में सुनवाई की।

कुख्यात अपराधी नीरज बवाना का पूर्व करीबी सहयोगी त्यागी हत्या और जबरन वसूली समेत अनेक मामलों में मंडोली जेल में बंद है।

माना जाता है कि त्यागी ने पिछले दिनों गिरोह छोड़ दिया और नरेश सेठी-काला जेठड़ी और लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से हाथ मिला लिया।

न्यायाधीश ने 21 दिसंबर को पारित आदेश में कहा, ‘‘मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि अभियोजन पक्ष ने बिना किसी संदेह के यह साबित कर दिया है कि 24 और 25 सितंबर 2012 की दरमियानी रात को हरि नगर स्थित शमशान घाट रोड पर सलीम पर हमले के समान मकसद से आरोपी गैरकानूनी तरीके से जमा हुए थे।’’

मामले में साहिल, मणि नस्सा, सलमान त्यागी, इब्राहिम त्यागी, मुस्तफा त्यागी, मंसूर त्यागी और मनीष आरोपी हैं।

अदालत ने कहा कि आरोपियों मंसूर त्यागी और सलमान त्यागी ने पीड़ित पर गोली चलाई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)