देश की खबरें | अदालत ने जेल के भीतर शौविक से पूछताछ के लिए एनसीबी को अनुमति दी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 24 सितंबर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले के संबंध में यहां एक अदालत ने बृहस्पतिवार को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) को जेल के भीतर जाकर शौविक चक्रवर्ती और दीपेश सावंत से पूछताछ करने की अनुमति दे दी।

मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती समेत शौविक और अन्य इस समय न्यायिक हिरासत में हैं।

यह भी पढ़े | मुंबई: रिया और शोविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाइकोर्ट में सुनवाई शुरू: 24 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

शौविक रिया का भाई है और सावंत राजपूत के घर पर खाना पकाने का काम करता था।

इन्हें नवी मुंबई की तलोजा जेल में रखा गया है।

यह भी पढ़े | Congress MLA B Narayan Rao Passes Away: कांग्रेस विधायक बी नारायण राव का निधन, कोरोना संक्रमण के चलते एक सितंबर से अस्पताल में थे भर्ती.

स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम की विशेष अदालत के सामने एनसीबी ने कहा कि मोबाइल फोन से मिली जानकारी से इस मामले में शौविक की संलिप्तता का पता चला है।

एजेंसी ने कहा कि शौविक कई नामचीन कलाकारों के संपर्क में था और इन पक्षों के सामने आने के बाद आगे जांच करना जरूरी है।

एजेंसी सावंत से भी दोबारा पूछताछ करना चाहती है।

विशेष न्यायाधीश जी बी गुराव ने एनसीबी को तलोजा जेल जाकर जेल अधिकारियों के सामने बयान दर्ज करने की अनुमति दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)