किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 97 रनों से हरा दिया है. किंग्स इलेवन की टूर्नामेंट में यह पहली जीत है.
असम में कोरोना वायरस के 2,091 नए केस सामने आए. कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,65,582 हो गई है. जिसमें 1,32,709 रिकवरी, 608 मौतें और 32,262 सक्रिय मामले शामिल हैं: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत कण्वा सरमा
Assam reported 2,091 new coronavirus cases (out of 28,993 tests) today, taking total cases to 1,65,582 including 1,32,709 recoveries, 608 deaths and 32,262 active cases: State Health Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/s9KrKFpyM7— ANI (@ANI) September 24, 2020
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,74,266 पहुंच गई है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें 1,59,700 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. इस बीच, बिहार में जांच की संख्या बढ़ने के बाद रिकवरी रेट 91़ 64 फीसदी पहुंच गई है. बिहार में गुरुवार को 1,203 नए मामले सामने आए. फिलहाल राज्य में कोरोना के 13,687 सक्रिय मरीज हैं.
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह के साथ मुंबई पहुंची. NCB के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े एक ड्रग मामले के संबंध में, दीपिका पादुकोण को 26 सितंबर को जांच में शामिल होना है.
Actor Deepika Padukone along with her husband Ranveer Singh reaches Mumbai, Maharashtra.
According to NCB, Padukone has submitted to join the investigation on September 26, in connection with a drug case related to Sushant Singh Rajput death. https://t.co/48vK9lqkyZ pic.twitter.com/TrW2Ni6Gzp— ANI (@ANI) September 24, 2020
बिहार के सीएम नीतीश कुमार कृषि बिलों के समर्थन में उतरे उन्होंने कहा- इन बिलों को लेकर गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं. ये बिल किसानों के हित में हैं.
Misinformation is being spread about these bills. They are in interests of farmers: Bihar CM Nitish Kumar on recent #AgricultureBills passed by Parliament pic.twitter.com/7qalHOmr7Q— ANI (@ANI) September 24, 2020
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को एलएनजेपी अस्पताल से मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
Delhi Deputy CM Manish Sisodia is being shifted to Max Hospital, Saket from LNJP Hospital: Office of Delhi Deputy CM https://t.co/iDBXpd8AaQ— ANI (@ANI) September 24, 2020
गुरुवार यानि आज योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और प्रयागराज शहर दक्षिणी से विधायक नंद गोपाल गुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
जम्मू और कश्मीर में आज 1,104 नए COVID-19 मामले और 1,549 रिकवरी रिपोर्ट की गई, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 68,614 हो गए, जिसमें 48,079 रिकवरी और 1,084 मौतें शामिल हैं. सक्रिय मामले 19,451 हैं: जम्मू और कश्मीर सरकार
जम्मू और कश्मीर में आज 1,104 नए #COVID19 मामले और 1,549 रिकवरी रिपोर्ट की गई, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 68,614 हो गए, जिसमें 48,079 रिकवरी और 1,084 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामले 19,451 हैं : जम्मू और कश्मीर सरकार pic.twitter.com/vmIxNhfAK9— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2020
कांग्रेस ने जनता को सपने दिखाए कि सिंधिया जी मुख्यमंत्री बनेंगे...लड़का दिखाया कोई और, संबंध तय किया किसी और से, घोड़ी पर बैठाया किसी और को, बारात जब लड़की के घर पहुंची तो फेरे करवा दिए किसी और के साथ, बोलो ये धोखा था या नहीं: अशोकनगर में म.प्र. CM शिवराज सिंह चौहान
कांग्रेस ने जनता को सपने दिखाए कि सिंधिया जी मुख्यमंत्री बनेंगे...लड़का दिखाया कोई और, संबंध तय किया किसी और से, घोड़ी पर बैठाया किसी और को, बारात जब लड़की के घर पहुंची तो फेरे करवा दिए किसी और के साथ, बोलो ये धोखा था या नहीं :अशोकनगर में म.प्र. CM शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/pv9i3QBJBh— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2020
मुंबई: NDPS मामले में रिया और शोविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाइकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है.
Mumbai: Hearing begins in Bombay High Court on Rhea & Showik Chakraborty's bail plea in the NDPS case.
Their lawyer Satish Maneshinde currently arguing on the validity of the arrest itself saying that NDPS is an Act under which CBI can investigate. pic.twitter.com/oOyG4QPous— ANI (@ANI) September 24, 2020
गुजरात के सूरत में बीती रात तकरीबन 3 बजे ओएनजीसी गैस प्लांट में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक है कि प्लांट में अभी भी धमाके की आवाज सुनाई दे रही है. घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच चुकी है, आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. फिलहाल अभी तक इस गैस प्लांट धमाके में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिट इंडिया अभियान की पहली वर्षगांठ के तहत कई लोगों से संवाद करेंगे. इस फिटनेस अभियान को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए भारतीय क्रिक्रेट टीम के कप्तान विराट कोहली और एक्टर मिलिंद सोमन के साथ और भी कई मशहूर लोगों से बातचीत करेंगे. पीएम मोदी इस कार्यक्रम का संबोधन दोपहर कार्यक्रम दोपहर 12 बजे करेंगे, साथ ही इसका www.pmindiawebcast.nic.in पर लाइव प्रसारण किया जाएगा.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स केस में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा समेत सात लोगों को समन भेजा है. आज से सभी को बयान दर्ज कराने के लिए पेश होना होगा. आने वाले तीन दिनों में इन अभिनेत्रियों के बयान दर्ज किए जाएंगे.
दुनियाभर में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3.13 लाख नए मामले दर्ज हुए और 6,289 मरीजों की जान चली गई, जबकि 2 लाख 78 हजार 615 लोग वायरस से ठीक भी हुए हैं. भारत में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 5,730,184, है जबकि इस संक्रमण के कारण अब तक 91,173 लोगों की मौत हुई है.