बेंगलुरु: कर्नाटक कांग्रेस के विधायक बी नारायण राव (Congress's MLA B Narayan Rao) का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण गुरुवार को निधन हो गया. न्यूज एजेंसी ANI ने बताया, बीदर जिले के बसवकल्याण निर्वाचन क्षेत्र के विधायक नारायण राव का आज दोपहर 3.55 बजे निधन हो गया. उन्हें 1 सितंबर को मणिपाल अस्पताल (Manipal Hospital) में भर्ती कराया गया था. वे गंभीर COVID-19 संक्रमण से जूझ रहे थे. अस्पताल में उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी.
इससे पहले बुधवार को अस्पताल ने जानकारी दी थी कि विधायक बी नारायण राव की हालत नाजुक है. अस्पताल की ओर से कहा गया कि राव को गंभीर रूप से कोविड-19 संक्रमण होने के बाद एक सितंबर को मणिपाल अस्पताल में भर्ती किया गया था. अस्पताल ने बताया था कि उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है. उन्हें वेंटिलेटर (Ventilator) और डायलिसिस (Dialysis) समेत कई प्रणालियों पर रखा गया है." यह भी पढ़ें | Union Minister Suresh Angadi Dies: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का कोरोना से निधन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, सहित इन नेताओं ने जताया दुख.
ANI अपडेट:
Narayan Rao, MLA from Basavakalyan constituency in Bidar District passed away at 3.55 pm today. He was admitted to Manipal Hospital on 1st September. He was diagnosed with severe COVID-19 infection: Manipal Hospitals#Karnataka
— ANI (@ANI) September 24, 2020
मंगलवार को कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री गोविंद एम कार्जोल भी कोरोना संक्रमित पाए गए. उन्होंने मंगलवार को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं. लोक निर्माण विभाग एवं सामाजिक कल्याण विभाग का प्रभार संभालने वाले कार्जोल ने विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के तुरंत बाद ट्वीट किया, "कोविड-19 की मेरी जांच रिपोर्ट में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. चिकित्सकों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुआ हूं. हालांकि मुझमें कोई लक्षण नहीं हैं."