जीत के लिये साहसी फैसले लेने होंगे- राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल

राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का मानना है कि उनकी टीम काफी संतुलित है लेकिन आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिये मैदान पर साहसिक फैसले लेने होंगे .

यशस्वी जायसवाल (Photo Credit : facebook)

नयी दिल्ली, 12 मार्च : राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का मानना है कि उनकी टीम काफी संतुलित है लेकिन आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिये मैदान पर साहसिक फैसले लेने होंगे . पिछले साल दस मैचों में 148 . 21 की औसत से रन बनाने वाले 20 वर्ष के जायसवाल रॉयल्स द्वारा रिटेन किये गए तीन खिलाड़ियों में से हैं .

उन्होंने टीम द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ मुझे पूरे आत्मविश्वास और उम्मीद के साथ इस सत्र का इंतजार है . हमने ऐसी टीम बनाई है जिसमें खिताब जीतने के लिये सब कुछ है .’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे पास बल्लेबाजों और गेंदबाजों का अच्छा संतुलन है और हम मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है . हमें शुरू ही से लय बनानी होगी .’’ यह भी पढ़ें : IND vs SL 2nd Test Day 1: टीम इंडिया को चौथा झटका, विराट कोहली 23 रन बनाकर लौटे पवेलियन

रॉयल्स ने 2008 में खिताब जीता लेकिन उसके बाद से फाइनल में नहीं पहुंच सकी . जायसवाल ने कहा ,‘‘ हमें पता है कि यहां से जीतने के लिये क्या करना है लेकिन इसके लिये मैदान पर साहस दिखाने की जरूरत है .’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे पता है कि कई बार साहसिक फैसले भी लेने होंगे . इनसे पीछे नहीं हटना है .’

Share Now

\