जयपुर, 20 मई राजस्थान के सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई जिससे कार में सवार एक सेना के जवान और उसकी पत्नी की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि रीको मोड़ पर एक ‘स्लीपर बस’ ने कार को पीछे से टक्कर मार दी जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर लांघकर दूसरी तरफ पहुंच गई तथा इसके बाद सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई।
कार में सवार सेना के जवान रामबाबू यादव (25) और उनकी पत्नी सरोज देवी(24) की मौत हो गई, जबकि कार में सवार सात अन्य लोग घायल हो गये।
उन्होने बताया कि कार सवार सभी लोग खाटूश्याम जी के दर्शन करने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY