देश की खबरें | छप्पर रखने के विवाद में दंपती पर हमला, महिला की मौत

बाराबंकी (उप्र), 15 अगस्त उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के बड्डूपुर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर छप्पर रखने के विवाद को लेकर एक महिला की लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी तथा उसके पति को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है, इसे देखते हुये गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लिलौली गांव निवासी रामलखन का अपने पड़ोस में रहने वाले रामसजीवन से घर के सामने दीवार पर छप्पर रखने को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था।

उन्होंने बताया कि आज दोपहर रामलखन का पुत्र नीरज कुमार (30) अपनी पत्नी सविता (28) के साथ इसी दीवार पर छप्पर रखने जा रहा था। इसी दौरान रामसजीवन और उसके पक्ष के कुछ लोग आ गए। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी शुरू हुई फिर देखते ही देखते इसने विकराल रूप ले लिया।

उन्होंने बताया कि राम सजीवन पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे और बेलचे से सविता और नीरज पर धावा बोल दिया। पुलिस ने बताया कि ताबड़तोड़ हुए प्रहार से वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि सिर में कई गहरी चोटें लगने की वजह से सविता की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नीरज को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भिजवाया जहां से उसे लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय अस्पताल भेज दिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)