By-Polls in Karnataka: कर्नाटक में बेहद अहम है ये उप-चुनाव, बीजेपी-कांग्रेस के बीच हुआ था संघर्ष

कर्नाटक में लोकसभा की एक सीट और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना चल रही है. बेलगाम लोकसभा सीट और मस्की तथा बसवकल्याण विधानसभा सीटों के लिए 17 अप्रैल को मतदान हुआ था.

Vote Counting (Photo: PTI)

बेंगलुरु, 2 मई : कर्नाटक (Karnataka) में लोकसभा की एक सीट और दो विधानसभा सीटों (Assembly Seats) पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना चल रही है. बेलगाम लोकसभा सीट (और मस्की तथा बसवकल्याण विधानसभा सीटों के लिए 17 अप्रैल को मतदान हुआ था. उपचुनावों में 30 उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें से 10 बेलगाम, 12 बसवकल्याण और आठ मस्की में थे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे मतगणना आरंभ हुई. कोविड-19 संबंधी सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

पुलिस ने संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण राजनीतिक जुलूसों या जश्न समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है. अधिकारियों ने बताया कि बेलगाम लोकसभा उपचुनाव के लिए मतगणना बेलगावी के तिलकवाड़ी में रानी पार्वती देवी कॉलेज में चल रही है जबकि मस्की विधानसभा सीट के लिए रायचुर के एसआरपीएस पीयू कॉलेज और बसवकल्याण सीट के लिए बीदर के बी वाई भूमरद्दी कॉलेज में मतगणना चल रही है. निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों पर निर्वाचन अधिकारियों, मतगणना एजेंटों, चुनाव कर्मियों, पुलिसकर्मियों और पत्रकारों के लिए आरटी-पीसीआर जांच में संक्रमित न होने की रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सकें कि कोई भी कोरोना वायरस महामारी की चपेट में न आए. यह भी पढ़ें : Puducherry Assembly Election 2021: क्या पुडुचेरी में भाजपा अगली सरकार का हिस्सा होगी?

आयोग ने मतगणना केंद्रों के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं के एकत्रित होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. बेलगाम और बसवकल्याण में जन प्रतिनिधियों सुरेश अंगाडी (भाजपा) और बी नारायण राव (कांग्रेस) की कोविड-19 के कारण हुई मौत के कारण उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी जबकि मस्की सीट पर कांग्रेस विधायक प्रतापगौड़ा पाटिल को अयोग्य ठहराने के कारण सीट खाली हुई.

Share Now

\